स्वतंत्र अवाज विशेष
हत्या के आरोपियों को मुंगेली पुलिस के द्वारा 24 घण्टे में किया गया गिरफ्तार..
मुंगेली पुलिस ने हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.. सूचक पिन्टू पात्रे द्वारा थाना उपस्थित रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका चचेरा भाई दौलत पात्रे जो ग्राम धरदेई मे था जिसे मुलाकात हुआ उसी दौरान दौलत पात्रे के द्वारा शराब पीने के लिए मनोज यादव से 500 रूपये उधार पैसा मांगने पर ग्राम धरदेई निवासी प्रीतम बरगाह के द्वारा पैसा मत दो बोलने पर दौलत के द्वारा तुम कौन होते हो बोलने वाला कहकर प्रीतम बरगाह एवं दौलत पात्रे में बीच लडाई झगडा होने लगा तभी प्रीतम बरगाह अपने भाईयो को फोन कर बुलाया और मोटर सायकल से निक्कू बरगाह, लिखेष बरगाह, प्रवीण बरगाह आये और प्रीतम से मारपीट कर रहे दौलत पात्रे को लाठी डण्डा कुदाली से मारपीट कर प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिये है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 195/2024 धारा 103,3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया..
पुछताछ पर जानकारी हुई कि उक्त घटना के मृतक मिथलेष का खेत ग्राम चिरौटी से लगा हुआ है। मृतक दौलत आदतन चोरी आदि घटना अपने साथी के साथ में किया करता था। पुलिस के द्वारा पकडे जाने पर दौलत और उसके साथी मिथलेष के द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने का संदेह करते थे। इसी संदेह और रंजिष पर दौलत ने अपने साथियों के साथ मिथलेष की हत्या कर दी थी..अपने रिस्तेदार हत्या की रंजिष पर प्रीतम ने मनोज सेे दौलत को पैसे देने से मना किया, इसी बात प्रीतम और दौलत के बीच कहा सुनी होेने लगी.. प्रीतम ने विवाद के बीच अपने साथियों निक्कु उर्फ सुर्यकांत बरगाह, लिखेष बरगाह और प्रवीण बरगाह को बुला लिया, सभी साथी निक्कु उर्फ सुर्यकांत बरगाह, लिखेष बरगाह और प्रवीण बरगाह लाठी, डण्डा, कुदाली लेकर मौके पर पहूचे.. प्रीतम और उसके साथियों निक्कु उर्फ सुर्यकांत बरगाह, लिखेष बरगाह और प्रवीण बरगाह ने मिलकर घटना स्थल ग्राम धरदेई चैक पर ही मिलकर करीबन 07.30 से 8.00 बजे मृतक दौलत पात्रे लाठी, डण्डा, कुदाली से हत्या कर फरार हो गये.. इसके बाद मुंगेली पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने लगातार खोजबीन और अलग-अलग जगह तलाशी लेने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की..