स्वतंत्र अवाज विशेष

सतनामी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव..

बिलासपुर– बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र तहत आने वाले मुंगेली जिला के बघमार और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के सरगांव मे कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी देवेन्द्र यादव सतनामी समाज के सम्मेलन को संबोधित किया.. सांसद प्रत्याशी देवेंद्र ने बाबा गुरु घासीदास बाबा को स्मरण करते हुए कहा कि, हम बाबा गुरु घासीदास के बताए हुए मार्ग मनखे मनखे एक समान पर चलने वाले हैं, कांग्रेस की सरकार ने उनके संदेश का अनुशरण करते हुए गांव गरीब और समाज के विकास की दिशा मे काम किया है..

 
कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा कि 11 साल पहले बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर सतनाम भवन गया था, जहां बाबा के आशीर्वाद से महापौर और विधायक बना, तब से वह न ए नए साल में हर साल गुरु गद्दी के दर्शन के लिए सब परिवार गिरोधपुरी धाम जाता हूं.. उनके इससे समाज में सद्कार्य करने की प्रेरणा मिलती है..
देवेंद्र यादव ने कहा कि, मैं यहां पार्टी के कहने पर केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं, बल्कि बिलासपुर को जीने के लिए आया हूं, आपके साथ रहने आया हूं, आप लोगों के बीच यहीं रहना चाहता हूं। यही अच्छा मौका है.. बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाकर संसद में भेजे और भाजपा के रबर स्टैंप सांसदों से छुटकारा पाएं, जो जनता के हित मुद्दे होने के बावजूद भी सदन में कुछ बोलते ही नहीं है।
वो लोग कहते हैं कि 75 साल में क्या किया ?मैं भाजपा के लोगों से कहना चाहता हूं कि देश में जो रेलवे के सार्वजनिक संसाधन, शैक्षणिक संस्थान और स्वास्थ्यगत संस्थाएं थी या है ।वह हमारी सरकार की देन है, लेकिन मोदी सरकार इनका भी संचालन नहीं कर पाए और उसे भी अपने मित्रों को बेच दिया, हमारी यूपीए सरकार ने पेट्रोल की कीमत को 75 पर कंट्रोल कर रखा था, उनकी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में पेट्रोल 100 के पार हो गई है। यही इनकी गारंटी है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!