स्वतंत्र अवाज विशेष
ACCU और सरकण्डा पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई.. अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में..
बिलासपुर– जिले में अवैध कारोबार, शराब/गांजा बिकी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में आरोपियों के धरपकड़ लिए सरकंडा थाना द्वारा मुखबिर तैनात किया गया है कि, बीते दिन मुखबीर से सूचना मिली कि, अमरैया चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिकी करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हुये खड़ा है, उक्त सूचना से सी.एस.पी. सरकंडा पूजा कुमार को अवगत कराया गया, थाना प्रभारी सरकण्डा निरी जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में ACCU एवम सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया.. आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम गौरव कुमार निवासी बेलची बिहार का बताया जिसका तलाशी लेने पर पान मसाला वाले झोला में मादक पदार्थ गांजा करीब 2 कि.ग्रा. किमती 20000/- रू. बरामद हुआ.. जिसे विधिवत् जप्त किया गया.. आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है..