स्वतंत्र अवाज विशेष
माघ गुप्त नवरात्र शनिवार 10 फरवरी 2024 से रविवार 18 फरवरी 2024 तक
श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में गुप्त नवरात्र उत्सव 10 फरवरी से 18 फरवरी तक धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.. इस अवसर पर पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा – 10 फरवरी 2024, शनिवार – देवी देवताओं का आवाहन, वेदी पूजन, ध्वजारोहण, घट स्थापन अभिजीत मुहुत में किया गया, साथ ही साथ दस महाविद्या साधना, जाप नित्य प्रतिदिन किया जा रहा है..
माघ शुक्ल पक्ष पंचमी – 14 फरवरी 2024, बुधवार – बसंत पंचमी सरस्वती पूजन किया जाएगा।
माघ शुक्ल पक्ष अष्टमी – 17 फरवरी 2024, शनिवार – अष्टमी कन्यापूजन, हवन का आयोजन किया जाएगा।
माघ शुक्ल पक्ष नवमी – 18 फरवरी 2024, रविवार – नवमी आवाहित देवी देवताओं का हवन, दश दिकपाल, क्षेत्रपाल, पूर्णाहूति, गुप्त नवरात्रि समापन।
10 फरवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक नित्य प्रतिदिन श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक, श्री महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती त्रिगुणात्मक शक्ति नवदुर्गा देवी जी का श्रीसूक्त पोडश मंत्र द्वारा दूधधारिया पूर्वक अभिषेक, पूजन, श्री ब्रम्हशक्ति बगलामुखी देवी जी का विशेष अभिषेक, पूजन, श्रृंगार एवं श्री मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम जी का विशेष पूजन श्रृंगार – दस महाविद्या की साधना एवं पीताम्बरा यज्ञ किया जा रहा है