स्वतंत्र अवाज विशेष
दूसरे के नाम से फर्जी अकाउंट खोल कर बैंक से लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने भोपाल से दबोचा..
बिलासपुर– दूसरे के नाम से फर्जी अकाउंट खोल कर बैंक से लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने भोपाल से पकड़ने में सफलता हासिल की है.. थाना सिविल लाइन के उक्त अपराध के आरोपीयों द्वारा व्यापार विहार बिलासपुर में कैफे मोटर्स और ट्रैक्टर का ऑफिस खोलकर फर्जी बैंक स्लिप अपने कर्मचारियों बोलकर खाते में रकम डालकर 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट व आधार कार्ड को जिओ कार्ड के बिल को एडिट कर तैयार कर आधार कार्ड में लोकल ऐड्रेस अपडेट कर आरोपियों के द्वारा अलग-अलग बैंकों से लोन लिया करते थे तथा लोन लेकर फरार हो जाते थे, प्रार्थी सुमित कुमार की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन पर दिनांक 19 जनवरी 2024 को आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सायबर सेल से जानकारी प्राप्त किया गया, जहां से भोपाल मध्यप्रदेश में आरोपीयों का होने की जानकारी मिली, आरोपियों की पतासाजी एवम गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह के साथ प्रधान आरक्षक नवीन कुमार एवम आरक्षक अजय साहू को भोपाल मध्यप्रदेश रवाना किया गया.. पुलिस न आरोपियों की पता साजी के दौरान एवं साइबर टेक्निकल मदद से आरोपी सूरज पटेल तथा दीपेश नहरिया को अलग-अलग स्थान पर भोपाल से दिनांक 09.02.2024 को पकड़ कर उक्त प्रकरण पर गिरफ्तार किया..
आरोपी सूरज पटेल को उसके आफिस से पकड़ा गया, आरोपी के द्वारा अपनी फोटो लगाकर अपना मोबाईल नबर देकर राहुल पटेल के नाम से खाता खोला था तथा कैफे मोटर्स टेप मोटर्स का फर्जी आईडी तैयार कर बैंक पर खाता खुलवाया था तथा दीपेश पिता गौरीशंकर नहरिया के द्वारा पेपर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालक बढ़कर बैंक में अपनी फोटो लगाकर राजेंद्र सिंह के नाम का के नाम का आधार कार्ड देकर अपना खाता खुलवाया था जिसे भी भोपाल के निवास स्थान से टीम के द्वारा पकड़ा गया पकड़ कर थाना सिविल लाइन बिलासपुर लाकर बिलासपुर के न्यायालय में पेश किया गया है।।