स्वतंत्र अवाज विशेष

4 सूत्रीय मांगों को लेकर वन कर्मचारी संघ का प्रदर्शन.. 12 हजार से अधिक कर्मियों ने किया काम बंद..

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है, वन विभाग के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, और कहा, कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगा.. प्रदेश स्तरीय इस हड़ताल के समर्थन में 12 हजार कर्मचारी जंगल की ड्यूटी बंद कर दिए हैं, मैदानी अमले के अभाव में जंगल व वन्य प्राणी दोनों पर सुरक्षा मंडराने लगा है.. विभाग के इन्हीं कर्मचारियों के भरोसे जंगल की सुरक्षा होती है.. वन कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित इस हड़ताल में बिलासपुर वनमंडल कार्यालय के सामने भी बड़ी संख्या में वनकर्मी बैठे रहे.. हड़ताली वन कर्मचारियों का कहना है कि हड़ताल पर जाने से पहले मांगों को सरकार के समक्ष रखा गया.. इसके अलावा 25 जनवरी तक का अल्टीमेटम भी दिया गया था, इस अवधि तक भी मांगों को लेकर किसी तरह का आश्वासन नहीं मिला.. इसीलिए तय अवधि में गुरुवार से हड़ताल की शुरुआत कर दी गई है.. वन कर्मियों की प्रमुख मांगों में लघु वनोपज संघ में 180 पदों की संविदा पर नियुक्ति तत्काल बंद करना, वनरक्षकों को 2,400 रुपये, वनपाल को 2,800 रुपये व उप वनक्षेत्रपाल को 4,200 रुपये का नया ग्रेड-पे स्वीकृत करने और पुनरीक्षित विभागीय सेटअप तत्काल लागू करने जैसी बातें शामिल हैं..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!