स्वतंत्र अवाज विशेष

एसईसीएल में कोल इंडिया कर्मियों की कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम निधि के लिए बनाई गई समिति की बैठक सम्पन्न.. कोल इंडिया एवं एसईसीएल सहित अन्य अनुषंगी कंपनियों के अधिकारी एवं श्रमसंघ प्रतिनिधि बैठक में रहे मौजूद..

एसईसीएल मुख्यालय में आज एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में कोल इंडिया कर्मियों की कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम निधि के लिए बनाई गई कोल इंडिया स्तर की समिति की पहली बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कोल इंडिया से सेवानिवृत हो चुके श्रमिकों के चिकित्सा लाभ की योजना “कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम” (सीपीआरएमएस-एनई) की कोर्पस (निधि) के बेहतर प्रबंधन एवं उपयोग से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.. कोल इंडिया के गैर-अधिकारी वर्ग के कर्मियों की वेतन वृद्धि के लागू हुए राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता (एनसीडबल्यूए-11) के क्रियान्वयन प्रावधानों में श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएमपीआरएसएम-एनई में जमा निधि के बेहतर आर्थिक प्रबंधन के लिए श्रमसंघ प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कोल इंडिया स्तर पर एक द्विपक्षीय समिति बनाने पर सहमति बनी थी। इसी के क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ते हुए बनाई गई समिति की पहली बैठक एसईसीएल मुख्यालय में सम्पन्न हुई..
बैठक में एसईसीएल निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन, सुनील कुमार मेहता, कार्यकारी निदेशक (वित्त) कोल इंडिया, गौतम बैनर्जी, महाप्रबंधक (श्र.श. एवं औ.सं.), (कोल इंडिया), डॉ रत्नेश जैन, सीएमएस, सीसीएल (वीसी के माध्यम से), कुन्दन सिंह, वरीय प्रबन्धक, कोल इंडिया, रोहित पांडे, उप-प्रबन्धक, कोल इंडिया, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण- राजकुमार सिंह (बीएमएस), श्री रमेश सिंह (एचएमएस), सतीश कुमार केशरी (एटक), डीडी रामानंदन (सीटू) उपस्थित रहे.. बैठक में एसईसीएल से संजय श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (वित्त)/विभागाध्यक्ष (सी&बी), डॉ प्रतिभा पाठक, सीएमएस, एवं सुजाता रानी विभागाध्यक्ष (ईई/पीएफ़/पेंशन) भी उपस्थित रहे..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!