स्वतंत्र अवाज विशेष
केंद्र सरकार अंतरिम बजट पर महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष की तीखी टिप्पणी..
डेस्क– देश में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले आज मोदी सरकार के कार्यकाल का अंतरिम बजट लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया.. जिसे लेकर महिला कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने दिखाई टिप्पणी की है.. बजट के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार का यह अंतिम बजट साबित होने वाला है देश में जिस तरह लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है उस देश का हर एक व्यक्ति त्रस्त हो चुका है वहीं इस बजट में टैक्स स्लैब में छूट, महंगाई में कमी समेत कई प्रकार की उम्मीदें भारत की जनता द्वारा लगाई गई थी लेकिन उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ इस बजट में आम आदमी के हित को लेकर कोई भी नई चीज नहीं लाई गई है वही लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में आग लगती जा रही है घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है जिसकी वजह से लोगों की रसोई तक महंगाई की आग उन्हें झुलसने का काम कर रही है.. देश की जनता अब सरकार से निराश और हतप्रद नजर आ रही है, बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और महंगाई के वजह से बेरोजगार और आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है.. ऐसे में साफ हो गया है कि मोदी सरकार का यह अंतिम बजट साबित होने वाला है..