स्वतंत्र अवाज विशेष
वार्षिक उत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल और जादू ने जीता दिल.. मदर्स प्राइड वर्ल्ड स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न..
बिलासपुर– मदर्स प्राईड वर्ल्ड स्कूल चकरभाठा में कल 19 जनवरी को प्रथम वार्षिकोत्सव विद्यानगर शाखा के शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति में अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान वी. के. गोयल (सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अलौकिक प्राणी (4 एलियंस) भी शामिल थे.. कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के प्राचार्या वंदना डिसूजा के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ा गया, जिसमें अध्यक्ष सबिनो डिसूजा, उपाध्यक्ष रामकुमार आर्य, सचिव सिल्वेस्टर डिसूजा और संयुक्त सचिव श्याम कुमार आर्य के नेतृत्व में विद्यालय की उपलब्धता और विकास क्रम से अवगत कराया गया..
सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण गणेश वंदना नृत्य के रोमांचक प्रस्तुतीकरण से हुआ। जैसे-जैसे शाम ढलती गई विभिन्न कार्यक्रमों के प्रति लोगों की उत्सुकता बढ़ती गई.. चाइनीज डांस में ड्रैगन ने सभी दर्शकों को खूब आकर्षित किया, सभी कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.. कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष श्री सबिनो डिसूजा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्रगान गाकर किया गया..