स्वतंत्र अवाज विशेष
छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथी पर महाकाल सेना ने दी श्रद्धांजलि..
बिलासपुर:- भारत वर्ष के प्रतापी योद्धा छत्रपति शिवाजी के पुण्य तिथि पर महाकाल सेना ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शीष नमन कर उन्हें याद किया.. महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि, हिंदू भगवा पताका को सदैव बुलंद करने वाले वीर साहसी योद्धा शिवाजी के आदर्शों पर चल युवा अपना लक्ष्य साधने का प्रयास करें.. युद्ध का अर्थ हथियार ही नहीं वरन् समस्त क्षेत्रों में परिपूर्णता से है, हमें आज के युग में शिवाजी के गुणों का अवसरण कर आत्मसात करना चाहिए.. इस अवसर पर रामकुमार सिंह, आनंद राव, अतुल अवस्थी, एन. गिरीश राव, विशाल सिंह,राहुल महिलांगे, धनीराम मानिकपुरी, संदीप साहू, भूपेंद्र शर्मा, आबीर बोस,राहुल चौधरी, राहुल महन्ती, आयुष महता,अभय चौहन, रितेश मांडले, राहुल राय, करन साहू, संजू शर्मा, कुलदीप भारद्वाज, देवा वर्मा, कैंडी, दीपक यादव, फैज खान, लुकू मसीह चेतन रजक व भारी संख्या मे महाकाल सेना के सदस्य उपस्थित थे..