स्वतंत्र अवाज विशेष
प्रशासन ने मुंदी आंखें, स्कूल के बगल में चर्चित दुकान परोस रहा तंबाखू प्रोडक्ट.. आत्मानंद स्कूल के बच्चे बेखौफ फूंक रहे सुट्टा..
बिलासपुर– कुछ दिनों पूर्व ही प्रशासन द्वारा स्कूल के 100 मीटर दायरे में आने वाले दुकानों पर तंबाखु प्रोडक्ट बेचने और उपलब्ध कराने पर बैन लगाते हुए कार्रवाई की थी लेकिन समय बीतने के साथ ही एक बार फिर से प्रशासन ने आंख मूंद ली है जिसका कुप्रभाव खुलेआम देखने को मिल रहा है दरअसल बिलासपुर के प्रताप चौक में स्थित लकी चंदन मल्टी स्टोर के संचालक द्वारा बगल में स्थित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को खुले आम तंबाखू प्रोडक्ट परोस रहा है,
स्कूल से बमुश्किल 50 मीटर दूर स्थित दुकान में सुबह से लेकर शाम तक तंबाकू प्रोडक्ट लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है इतना ही नहीं स्कूल के बच्चे भी खुले आम सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं, शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को बेहतर बनाकर उज्जवल भविष्य की कामना के लिए स्कूल पहुंचने वाले बच्चे गलत संगत में सिगरेट दुकान तक पहुंच जा रहे हैं जहां तरह-तरह के सिगरेट बच्चों को खुलेआम दुकानदार द्वारा परोसा जा रहा है..
सुबह से लेकर शाम तक लकी चंदन में सुट्टेबाजों का जमावड़ा लगा रहता है इसकी वजह से आने वाले राहगीरो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसे लेकर पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, बात करें प्रशासन की तो कुछ समय पूर्व, माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद प्रशासन द्वारा जिले में स्थित सभी स्कूलों के 100 मीटर के दायरे के अंदर तंबाखू प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की थी लेकिन समय बिताने के साथ ही कार्रवाई धीमी पड़ गई जिसका फायदा उठाते हुए दुकानदार एक बार फिर से जमकर तंबाखू प्रोडक्ट खुले आम बेच रहे हैं जिनका बुरा असर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर देखने को मिल रहा है, वहीं दुकानदार स्कूल ड्रेस पहने बच्चों को सिगरेट और अन्य प्रकार के तंबाखू प्रोडक्ट आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं..
प्रवीण सिंह की रिपोर्ट..