स्वतंत्र अवाज विशेष

बेलतरा विधानसभा में बाकी पार्टियों का खेल बिगाड़ सकती है बीएसपी.. बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामकुमार सूर्यवंशी का दमदार जनसंपर्क..

बिलासपुर– विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों द्वारा दोनों चरण के लिए कुछ को छोड़ कर लगभग सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गईं है.. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बिलासपुर संभाग की कुछ विधानसभा सीटों पर बहुजन समाजवादी पार्टी की अच्छी पकड़ मानी जाती है और कई सीटों पर तो कई चुनाव से लगातार उनका कब्जा भी रहा है.. अलग अलग विधानसभा सीटों पर बहुजन समाजवादी पार्टी एक बार फिर से अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने में लगी हुई है..
बिलासपुर की बेलतरा विधानसभा की सीट पर प्रत्याशियों को लेकर जहां पार्टियां असमंजस में दिखाई दे रही है, बहुजन समाजवादी पार्टी में सितंबर माह में है रामकुमार सूर्यवंशी अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है जिसके बाद से ही वह लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं, शहरी क्षेत्र में जन प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते बीएसपी के उम्मीदवार रामकुमार सूर्यवंशी ने कहा कि, बेलतरा विधानसभा में लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहा है लेकिन क्षेत्र का समुचित विकास और मूलभूत सुविधाओं की कमी क्षेत्र में अब तक बरकरार है पार्टियां सिर्फ वादा करती है और विधायक बनने के बाद जनप्रतिनिधि क्षेत्र का विकास भूल जाते हैं, बहुजन समाजवादी पार्टी में पहले से कई विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है, और अब जनता के साथ मिलकर बहुजन समाजवादी पार्टी रणनीति की नई बिसात बिछाने के लिए तैयार है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!