स्वतंत्र अवाज विशेष

दुर्गा विसर्जन से पहले लबालब हुईं अरपा.. विधायक शैलेश पांडे पहुंचें निरीक्षण करने.. कहा- बिलासपुर वासियों के वर्षों का सपना होगा पूरा..

बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के लिए अरपा नदी में निर्माणाधीन बराज के गेट को बंद कर दिया गया है.. बुधवार सुबह 8 बजे तक बराज में लगभग पांच फिट पानी भर गया था.. जिसका निरक्षण विधायक शैलेश पांडे ने किया.. इस दौरान उन्होंने कहा कि, शहर के लोग सालों से जो सपना देख रहे थे वह आज पूरा हो रहा है.. जो भाजपा के नेता शहर वालों को टेम्स नदी का सपना दिखाते रहे, वह उस सपने को पूरा नहीं कर पाएं.. पहली बार अरपा नदी में भरपूर पानी के बीच दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन होगा.. सालों से शहर के लोग अरपा में हर वक्त पानी भरा हुआ देखना चाहते थे वह जल्द ही पूरा होने वाला है.. अरपा नदी में शिवघाट और पचरी घाट में बन रहा बराज लगभग पूर्णता की ओर है, पचरी घाट के बराज में सभी गेट लग गए है इसलिए प्रशासन ने यहां दुर्गा विसर्जन के लिए पानी रोकने का निर्णय लिया.. बुधवार को जल संसाधन विभाग ने बराज के सभी गेट बंद कर दिए, इसके बाद बराज में पानी भरना शुरु हो गया और सुबह होते तक बराज में लगभग पांच फिट पानी भर गया.. अरपा नदी ने रपटा के पीछे तक पानी भर गया, अब शहरभर की समितियां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बैराज में ही करेंगे.. इस दौरान निरीक्षण करने निकले शहर विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि, शहर के लोग सालों से सपना देख रहे थे की अरपा नदी में साल भर पानी भरा रहे, अब वह सपना पूरा होने जा रहा है.. सिंचाई मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दी और नतीजा ये है की आज पचरीघाट में बराज बनकर तैयार है.. मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए पानी भी भर दिया गया है, एक समय था नदी में पानी नहीं होता था, प्रतिमा विसर्जन का संकट था.. भाजपा की सरकार और उनके मंत्री अमर अग्रवाल शहर के लोगों को कभी टेम्स का सपना दिखाते थे तो कभी साबरमती का सपना दिखाते थे, लेकिन काम कुछ नही हुआ.. हमने पांच साल में ही अरपा नदी को बारहमासी बहने वाली नदी में बदल दिया.. काम पूरा होने के बाद सालभर पानी रहेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!