स्वतंत्र अवाज विशेष
शहर की तीन बेटियां साउथ एशियन गेम्स लाठी स्पोर्ट्स में भाग लेने हुईं रवाना.. योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने की हौसला अफजाई..
बिलासपुर– 8 सितंबर से 10 सितंबर 2023 को पांडिचेरी चेन्नई में आयोजित प्रथम साउथ एशियन लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा लेने के लिए लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ की टीम आज रात 9:00 बजे बिलासपुर से चेन्नई के लिए रवाना होगी.. इस प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों का चयन अप्रैल माह में भोपाल में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप 2023 द्वारा किया गया था.. जिसमें बिलासपुर शहर की तीन छात्राएं शिवानी बुधुलिया वर्ग 48 किलोग्राम के लिए अंजलि सेन 40 किलोग्राम के लिए एवं दिव्या साहू वर्ग 50 किलोग्राम के लिए खेलेगी.. यह तीनों ही शासकीय हाई स्कूल लिंगियाडीह स्कूल की छात्राएं हैं। सभी खिलाड़ी लाठी स्पोर्ट्स के जिला सचिव एवं कोच ठाकुर कर्ण सिंह के मार्गदर्शन एवम प्रशिक्षण प्राप्त कर खेलने जा रही है, इस अवसर पर योग आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन रविन्द्र सिंह जी ने प्रतिभागियों को ट्रैक शूट प्रदान कर आशीर्वाद एवम शुभकामनाएं दी है..