स्वतंत्र अवाज विशेष
रसूख के दम पर सरकारी जमीन पर कब्जा बनाकर मकान निर्माण कराने वाले पर कब होगी कार्रवाई.. नोटिस के बावजूद भी कब्जा खाली नहीं कर रहा विनोद..
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में इन दिनों अवैध कब्जे की बाढ़ सी आ गई है और इन्हें हटाने के लिए शासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है, शहर समेत जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार अलग-अलग स्थानों से कब्जे को हटाने की कार्रवाई की जा रही है बिलासपुर जिले के सकरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पेंडारी में शासकीय भूमि जो की चराई मद में दर्ज है जिसका खसरा नंबर 1207/1 कुल रकबा 4.0240 हेक्टेयर में से रकबा 17×17= 289 वर्गमीटर (0.07 एकड़) भूमि में परसदा विनोद सोनवानी द्वारा कब्जा करके मकान का निर्माण कराया गया है, अवैध कब्जे को लेकर सकरी तहसीलदार द्वारा विनोद सोनवानी को बेदखली की सूचना जारी की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी अनावेदक जमीन पर जबरन कब्जा किए हुए है, जानकारों की माने तो क्षेत्र में अपने रसूख और राजनीतिक संरक्षण की वजह से विनोद सोनवानी जमीन में कब्जा करने में कामयाब हो गया,
बीते 17 अक्टूबर को सकरी तहसीलदार द्वारा परसदा निवासी विनोद सोनवानी को ग्राम पंचायत पेंडारी के खसरा नंबर 1207/1 में जबरिया शासकीय जमीन को कब्जा कर मकान बनाने के मामले में कब्ज रिक्त करने के लिए सात दिवस का समय दिया गया था और सूचना पर उपरोक्त खसरे में कब्जे को हटाकर कार्यालय को सूचना देने के लिए कहा गया था लेकिन अब तक विनोद सोनवानी द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया है.. ऐसे में भेजो कब्जा हटाने की कार्रवाई की उम्मीद और प्रशासन से लगाई जा रही है..
शहर की तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध कब्जे का खेल लगातार जारी है और शहर से जुड़े ग्राम पंचायतों के अलग अलग मद की बेसकीमती सरकारी जमीन को कब्जा करने का कम जमीन दलालों द्वारा रसूख और राजनीतिक संरक्षण के दम पर धड़ल्ले से किया जा रहा है प्रशासन द्वारा कार्रवाई के बावजूद भी वह भूमाफिया जिले में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं..