स्वतंत्र अवाज विशेष
विदाई का रोड शो निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार को पड़ गया भारी.. बिलासपुर पहुंचते ही आईजी ने किया निलंबित..
किसी फिल्म के हीरो की तरह पुलिस इंस्पेक्टर को थाने से विदाई लेना भारी पड़ गया है दरअसल डोंगरगढ़ थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का तबादला बिलासपुर जिले में हो गया है लेकिन जैसे ही उन्होंने डोंगरगढ़ से विदाई ली तो उनकी विदाई की चर्चा पूरे पुलिस विभाग समेत प्रदेश भर में होने लगी.. बारातियों की तरह कार को सजाकर सनरूफ के ऊपर खड़े होकर रोड शो करना सुरेंद्र सरकार को भारी पड़ गया बिलासपुर पहुंचते ही पुलिस महानिरीक्षक बी एन मीणा ने सुरेंद्र स्वर्णकार को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है.. वही थानेदार की आलीशान गाड़ी में इस तरह की रोड शो चर्चा का विषय बनी हुई है..