स्वतंत्र अवाज विशेष
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बिलासपुर में धर्म सभा को किया संबोधित.. सभा के दौरान आरएसएस पर साधा निशाना..
बिलासपुर- गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज इन दिनों बिलासपुर दौरे पर है जहां उन्होंने बीती शाम सीएमडी कॉलेज मैदान पर धर्म सभा को संबोधित किया.. इस दौरान धर्म और शास्त्र से जुड़े ज्ञान को स्वामी ने आमजन तक पहुंचाया वहीं हिंदू राष्ट्र के लिए अपनी संकल्पना को दोहराते हुए स्वामी जी ने उपस्थित सनातनीयों को कर्म और योग के विषय में विस्तृत जानकारी दी.. राजनीति में धर्म और राजनेताओं की धार्मिकता को लेकर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि.. राजनीति में धर्म का पालन किया जाना चाहिए लेकिन धर्म में राजनीति राजनेताओं के पतन का कारण बनती है..
आर एस एस पर प्रहार करते हुए स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि.. आर एस एस के पास अपना कोई ग्रंथ अपना कोई स्वामी नहीं है इसलिए उन्हें आखिर घूम फिर कर सनातन के मार्ग पर आना पड़ता है.. बता देती अपने 3 दिनों के प्रवास पर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती बिलासपुर पहुंचे हुए हैं.. जहां नया बस स्टैंड स्थित स्वामी झूलेलाल मंगलम में दीक्षा संस्कार का कार्य भी किया जा रहा है.. वही सीएमडी कॉलेज मैदान पर एक दिवसीय धर्म सभा का आयोजन किया गया.. जिसमें कार्यक्रम का स्वागत भाषण शहर विधायक शैलेश पांडे और बिलासपुर सांसद अरुण साव ने की..