स्वतंत्र अवाज विशेष
बरतोरी में हुआ केसीसी शिविर का आयोजन.. बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद.. अधिकारियों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी..
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ पशु प्रधान प्रदेश के रूप में जाना जाता है छत्तीसगढ़ के अधिकतर जनसंख्या पशुधन पर निर्भर रहती है ऐसे में पशु विभाग की जिम्मेदारी पशुपालकों के प्रति और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.. इसी तारतम्य में बिलासपुर पशुधन विकास विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन बिल्हा ब्लॉक के बरतोरी ग्राम पंचायत में किया गया, इस दौरान शिविर में सैकड़ो की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया और किसान क्रेडिट कार्ड के महत्वपूर्ण जानकारी को संधारित किया.. कार्यक्रम के दौरान पशुधन विकास विभाग के संयुक्त संचालक डॉ कंवर द्वारा केसीसी के संबंध में किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.. इसके अलावा डॉ. सरजाल, डॉ. त्रिपाठी, डॉ. रंजना नंदा ने केसीसी को लेकर किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी.. कार्यक्रम के दौरान बरतोरी ग्राम पंचायत के सरपंच समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे..