स्वतंत्र अवाज विशेष
तारबाहर पुलिस ने मानव श्रृंखला बनाकर किया गया निजात अभियान का प्रचार प्रसार.. स्थानीय लोगों के बीच जमकर उत्साह..
बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के व्यापार और नशे की लत पर विराम लगाने के लिए काफी लंबे समय से निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसका सकारात्मक असर आम शहर में देखने को मिल रहा है वहीं शहर के सभी थाना क्षेत्रों में निजात अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं बिलासपुर के थाना तारबाहर अंतर्गत स्थानीय निवासियों और थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग तरह से कर्यक्रमों का आयोजन कर निजात अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है इसी श्रृंखला में आज तारबाहर थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाने से लेकर सीएमडी चौक तक मानव श्रृंखला बनाकर निजात अभियान का प्रचार प्रसार किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और तारबाहर थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे.. निजात अभियान के बैनर पोस्टर के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा रैली निकालकर जन जागरूकता फैलाई गई वहीं नशे से होने वाली दिक्कतों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया.. इस दौरान थाना तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक सूरज तिवारी, आरक्षक मुरली भारद्वाज, आरक्षक संदीप शर्मा, शरद तिवारी, राजीव रतन सिंह, स्वाधीन चौधरी समेत बड़ी संख्या में शहर के नागरिक मौजूद रहे..