स्वतंत्र अवाज विशेष
फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को अपोलो लेकर पहुंची पुलिस.. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल के मौत की कर रही जांच..
बिलासपुर की सरकंडा थाना पुलिस आज फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव और किम जोंग को लेकर अपोलो अस्पताल पहुंची जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल के मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन और फर्जी डॉक्टर की जांच की गई.. इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौजूद रही..
बता दे की 2006 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला हृदय संबंधित परेशानी के बाद अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे जहां कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर पदस्थ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की हार्ट सर्जरी की थी इलाज के 19 दिन बाद अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मृत्यु हो गई थी इसके बाद अपोलो प्रबंधन ने भी डॉक्टर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था हालिया में दमोह में डॉक्टर के इलाज के बाद कई लोगों की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद जांच के दौरान पता चला था कि डॉक्टर की डिग्री फर्जी है..
इधर मामले को लेकर पूर्व विधानसभा राजेंद्र शुक्ला के परिजनों ने अपोलो प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था.. इसी मामले को लेकर बिलासपुर पुलिस फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को लेकर बिलासपुर पहुंची थी जिसके बाद आज उसे अपोलो अस्पताल जांच के लिए ले जाया गया था..