स्वतंत्र अवाज विशेष

युवक की प्रेमसंबंध के चलते हुई हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा.. युवती से प्रेम संबंध के चलते पूर्व प्रेमी ने साथियों के साथ दिया जघन्य हत्या को अंजाम..

एंकर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आए युवक की प्रेम संबंधों के चलते हत्या कर दी गई, युवक अंबिकापुर के लखनपुर का रहने वाला था और बिलासपुर में आकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था, इस बीच चकरभाटा की रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा, जो उसकी हत्या का कारण बना.. दरअसल अंबिकापुर जिले के लखनपुर के रहने वाला यश साहू जो कि शहर के कोचिंग संस्थान में पढ़ता था.. इस बीच उसकी चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध रहा, साथ ही उसी युवती का चकरभाठा के किसी अन्य युवक से भी प्रेम संबंध था, जिसका नाम राहुल नामदेव था.. आदतन अपराधी राहुल नामदेव अधिकतर अपनी प्रेमिका को कोचिंग संस्था के आसपास देखने भी जाता था.. उसी दौरान पता चला कि आरोपी की प्रेमिका यश साहू के साथ भी प्रेम करती है, जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी पुर्व में भी यश साहू को अपने प्रेमिका से दूर रहने हेतु चेतावनी दिया..
06 जून 2023 को आरोपी राहुल नामदेव पुनः कोचिंग संस्था पहुॅचा.. जहाॅ यश साहू व अपनी प्रेमिका को एक साथ देखकर आग बबूला हो गया और पहले तो अपनी प्रेमिका के साथ नोक झोक किया उसके बाद यश साहू को सबक सिखाने और मारने के लिये प्लाॅन बनाया.. प्लान के मुताबिक आरोपी राहूल नामदेव यश साहू को कोचिंग संस्था से बुलाकर अपने स्कुटी में बैठाकर मारपीट करते हुये चकरभाठा ले गया और चकरभाठा नयापारा के एक बंद पडे ढाबे में ले गया और वहाॅ यश साहू का बेरहमी से पिटाई किया.. उसके बाद अपने अन्य साथी विनय सांडिल्य व उमेश वर्मा को भी लाठी डण्डा लेकर ढाबे में बुलवाया उसके बाद तीनो मिलकर मृतक यश साहू का लाठी डण्डा और बेल्ट से बेरहमी से पीटाई किये मारपीट से यश साहू वहीं अधमरा हो गया उसके बाद आरोपी राहुल नामदेव को यह आभास हो गया कि, यश साहू की मृत्यु हो सकती है, तब राहुल नामदेव हत्या के जुर्म से बचने के लिये यश साहू को अधमरा हालत में अपने स्कुटी में बैठाकर चकरभाठा हाईकोर्ट मोड के पास ले गया और वहां ऑटो में बैठाकर भेज दिया.. उसके बाद मृतक का शव गुम्बर चौक सिरगिट्टी के पास मिला.. आरोपी मृतक के मोबाईल फोन को चेक करने के बहाने रखा हुआ था किन्तु परिजनो एवं दोस्तो के बार-बार काॅल आने से मोबाईल को वापस किया.. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि, प्रकरण के मुख्य आरोपी राहुल नामदेव द्वारा अपने अन्य साथीयो विनय सांडिल्य व उमेश वर्मा के साथ मिलकर त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते मृतक यश साहू की बेरहमी से मारपीट कर हत्या किया गया.. सभी आरोपीयो को अलग-अलग स्थानो से पतासाजी कर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, घटना में प्रयुक्त बेल्ट, लकडी का डण्डा तथा घटना में प्रयुक्त स्कुटी व मारूती ब्रेजा कार को जप्त कर 3 आरोपीयों को यश साहू की हत्या करने के जुर्म में विधिवत गिरफ्तार किया गया है..
स्वतंत्र आवाज़ के लिए रविंद्र विश्वकर्मा और शेष यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!