स्वतंत्र अवाज विशेष
एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत पर मचा हंगामा.. पैर का इलाज कराने सिम्स पहुंचा था घायल.. पूरी रात हंसता बोलता रहा, अचानक सुबह हो गई मृत्यु..
डेस्क- बिलासपुर के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स की बदतर होती व्यवस्था और इलाज को लेकर आए दिन हंगामा देखने को मिलता है एक बार फिर सिम्स के प्रबंधन और डॉक्टरों पर मृतक के परिजनों द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है.. दरअसल बीती रात कोरबा निवासी ट्रक ड्राइवर सुजीत श्रीवास का एक्सीडेंट सारागांव के पास हो गया था जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसके पैर का इलाज किया जा रहा था इलाज के दौरान सुधीर पूरी तरह से ठीक नजर आ रहा था और अपने परिजनों से उसने बात भी की लेकिन अचानक सुबह होते होते सुजीत की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों को डॉक्टरों ने कहा कि, उसकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है.. लेकिन परिजनों ने सिम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए हैं.. आखिर पैर का इलाज कराने पहुंचे सुधीर की मौत अचानक कैसे हो गई.. और जब वह अस्पताल में भर्ती था तो, उसका इलाज और उसकी देखरेख क्यों नहीं की गई.. इधर सिम्स प्रबंधन मीडिया से किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार नहीं हो रहा है..
स्वतंत्र आवाज़ के लिए रविंद्र विश्वकर्मा और शेष यादव की रिपोर्ट