स्वतंत्र अवाज विशेष
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चल गई चाकू.. सिटी स्टेशन का रूप ले रहे उसलापुर स्टेशन मार्ग की घटना..
बिलासपुर स्टेशन का बोझ कम करने के लिए उसलापुर को सिटी स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है.. लेकिन उसलापुर स्टेशन के रास्ते में दिनदहाड़े चाकूबाजी जैसी घटनाएं यात्रियों को डराने का काम कर रही है.. दरअसल बीते दिन भरी दुपहरिया में तीन अज्ञात लोगों ने इलेक्ट्रिक ऑटो चालक के साथ लूटपाट करते हुए चाकू से हमला कर दिया.. स्वतंत्र आवाज को मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक ऑटो चालक सोनू पात्रे को 3 अज्ञात आरोपियों ने सड़क पर रोक लिया और उससे विवाद करने लगे, ऑटो चालक के मना करने पर आरोपियों ने हाथ में चाकू निकाल लिया और ड्राइवर के साथ लूटपाट की ड्राइवर द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने ड्राइवर के जांघ और पीठ पर हमला कर दिया.. हमले में ऑटो चालक बुरी तरह घायल हो गया.. घायल ऑटो चालक की पत्नी ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.. मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है वहीं ऑटो ड्राइवर को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. बड़ी बात यह है कि ऑटो ड्राइवर के साथ दिनदहाड़े उसलापुर स्टेशन रोड पर चाकूबाजी की घटना हो जाना कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है जब रास्ते से आने जाने वाले ऑटो ड्राइवर ही सुरक्षित नहीं है तो ट्रेन में सफर करने वाले यात्री देर रात उस रास्ते से आने जाने वाले लोग कैसे सुरक्षित हो सकेंगे..
स्वतंत्र आवाज़ के लिए विनोद कुशवाहा और रविंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट