स्वतंत्र अवाज विशेष
पुलिस ने कब्र खोदकर 27 दिन बाद निकाली लाश.. आज होगा शव का पोस्टमार्टम.. मृतक के परिजनों ने लगाया है किडनी चोरी का आरोप..
बिलासपुर- सड़क हादसे में घायल ग्रामीण की मौत में परिजन ने शहर के एक निजी अस्पताल प्रबंधन पर किडनी चोरी करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को शिकायत की.. कलेक्टर के आदेश पर 27 दिन बाद कब्र खोदकर शव को बाहर निकालने का काम किया गया है जिसके बाद शव को सिम्स अस्पताल के मार्चयुरी में रखा गया है.. आज डॉक्टरों की टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी.. बीते 14 अप्रैल को पचपेड़ी क्षेत्र के धरमदास शादी का कार्ड बांटने पामगढ़ की ओर जा रहे थे इस दौरान सांवरिया डेरा के पास उनकी बाइक बोलेरो कार से टकरा गई थी और मौके पर धर्मदास गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सरकंडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी अंतिम संस्कार से पहले नहलाने के लिए जब मृतक का कपड़ा उतारा गया तो उसके पेट में लंबा चीरा लगा हुआ था.. जिसके बाद किडनी चोरी के आरोप में परिजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी कलेक्टर के आदेश के बाद शव को छोड़ कर बाहर निकाल लिया गया है जहां आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा..
स्वतंत्र आवाज के लिए विनोद कुशवाहा और रविंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट