स्वतंत्र अवाज विशेष
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी.. पीएसओ ने दर्ज कराई शिकायत..
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा और उनकी बेटी को को जान से मारने की धमकी भरे फोन आने का मामला सामने आया है.. जिसे लेकर नोवेल बर्मा के पीएसओ ने शक्ति थाना क्षेत्र में शिकायत की है.. स्वतंत्र आवाज़ को मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष को 16 मई को उनके फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी और पैसे वसूलने की धमकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई है इसके अलावा उनकी बेटी को भी इसी तरह की धमकी दी गई है..
पूरे मामले में पुर्व मंत्री नोवेल वर्मा के पीएसओ ने थाने में मामले की शिकायत की है.. हालांकि अब तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिर पूर्व मंत्री को फोन करने वाला व्यक्ति कौन है और किस नियत के साथ उसने इस तरह की धमकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को दी है.. वहीं इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है..
स्वतंत्र आवाज़ के लिए रविंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट