स्वतंत्र अवाज विशेष
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी समेत 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज.. जानिए क्या है पूरा मामला..
बिलासपुर रोजगार कार्यालय में तालाबंदी प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में एफ आई आर दर्ज कर लिया है.. बुधवार को बिलासपुर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा होने स्थित रोजगार कार्यालय में तालाबंदी और प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था, इसके लिए पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी..
प्रदर्शन के दौरान झड़प की स्थिति भी निर्मित हो गई थी जैसे ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला रोजगार कार्यालय में घुसने की कोशिश की गई तो पुलिस ने पहले उन्हें रोका लेकिन नारा लगाते हुए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जिला रोजगार कार्यालय में घुसकर तालाबंदी की और स्याही भी फेंकी.. इस दौरान पुलिस से जमकर कार्यकर्ताओं की झुमा झटकी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी, अन्य पदाधिकारियों समेत 41 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है.. जानकारी के मुताबिक भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो जा सकती है..