स्वतंत्र अवाज विशेष
थाना लैलूंगा पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में की त्वरित कार्रवाई.. अपराध के चंद घंटों के भीतर की गई आरोपीयों की गिरफ्तारी..
रायगढ़– महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए लैलूंगा पुलिस ने आरोपियों को चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.. रक्षाबंधन के पर्व के दिन पीड़िता के माता-पिता एवं बुआ रात्रि में खाना खाकर आंगन में बैठकर बातचीत कर रहे थे रात्रि करीबन 9 बजे आंगन तरफ लड़ाई झगड़ा होने की आवाज आने पर बाहर निकल कर देखें तो राजवीर उर्फ प्रकाश चौहान एवं नितेश चौहान पीड़िता के पिता के साथ लड़ाई झगड़ा गाली गलौज मारपीट कर रहे थे कि पीड़िता के भाई एवं हुआ के द्वारा बीच बचाओ करने पर राजवीर और नितेश दोनों पीड़िता के भाई एवं बुआ के साथ भी मारपीट करने लगे पीड़िता भी बीच बचाओ कर रही थी, उसी समय मोटरसाइकिल में आकाश चौहान गोपाल चौहान एवं समीर मांझी आए और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे इसी बीच पीड़िता को बेइज्जत करने के नियत से राजवीर, नितेश चौहान, समीर मांझी पीड़िता के हाथ बांह को पड़कर खींचते हुए खेत तरफ ले जाकर पीड़िता के साथ बेइज्जत करने की नीयत से पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसका कपड़ा को फाड़ दिए साथ ही पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान सहित मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए..
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.. पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के द्वारा टीम बनाकर तत्काल आरोपियों को पता तलासकर घेराबंदी कर पकड़कर गंभीरता से पूछताछ किया गया.. पकड़े गए लोगों के द्वारा अपराध कबूल करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया.. कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आर सोमेश गोस्वामी, आरक्षक हेलरियस तिर्की, राजू तिग्गा सुमित एक्का का विशेष योगदान रहा..