स्वतंत्र अवाज विशेष
तखतपुर और कोटा प्रत्याशी के पक्ष में महिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क.. लोकसभा प्रभारी भी रही मौजूद..
बिलासपुर– विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिनों का वक्त बाकी है ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर अपने पक्ष में जन समर्थन जताने में लगे हुए हैं इतना ही नहीं प्रत्याशियों के पक्ष में अब पार्टी के पदाधिकारी हुए जनसंपर्क करने क्षेत्र में पहुंच रहे हैं.. तखतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह और कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के पक्ष में जनसंपर्क करने आज महिला कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश लोकसभा प्रभारी संजू दीक्षित पहुंचे जहां अलग-अलग क्षेत्र में घूम कर स्थानीय जनता से चर्चा की इस दौरान उन्होंने विधानसभा वार गतिविधियों की जानकारी लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील की.. इस दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष और लोकसभा प्रभारी ने प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 5 सालों में जनता के विकास के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी लोगों को दी और फिर से एक बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील जान-जान से की..