स्वतंत्र अवाज विशेष
पैसों के लिए परेशान करता था पति, पत्नी ने पिता के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट..
बिलासपुर के कलमिटार रेलवे स्टेशन के पास मिली लाश के मामले में बिलासपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी ससुर और अन्य लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.. मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि.. मृतक योगेश्वर सिंगरौल और उसकी पत्नी दुर्गा सिंगरौल के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था, इसकी वजह से दोनों अलग रह रहे थे और मामला न्यायालय में चल रहा था लेकिन मृतक योगेश्वर सिगरौल बार-बार पत्नी को पैसे के लिए परेशान करता था जिसके बाद परेशान पत्नी दुर्गा सिंगरौल ने अपने पिता और अन्य साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया.. पति की हत्या करने के बाद आरोपियों ने लाश को कलमीटार रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिया था, लाश मिलने के बाद पुलिस द्वारा मृतक की पहचान की गई और लगातार मामले की जांच की जा रही थी इस दौरान परिजनों से कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रामलाल सिंगरौल, विनोद सिंगरौली, लखन लाल साह, विशंभर लोनिया और दुर्गा सिंगरौल को गिरफ्तार किया है..