स्वतंत्र अवाज विशेष
हरियाणा की रेड लेबल और ब्लेंडर्स प्राइड के साथ आरोपी गिरफ्तार.. आबकारी की टीम ने रेलवे स्टेशन के बाहर दबोचा..
बिलासपुर की आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के साथ साथ दूसरे प्रांत की शराब को लेकर लगातार धर पकड़ की कार्रवाई कर रही हैं, इसी तारतम्य में आज आबकारी की टीम ने रेलवे स्टेशन के बाहर दूसरे प्रांत की शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.. कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना तोरवा अंतर्गत बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास अन्य प्रांत की मदिरा विक्रय की सूचना पर रायगढ़ निवासी संदीप कुमार (मूलनिवासी भिवानी हरियाणा) से 12 नग रेड लेबल तथा 02 नग बलेंडर्स प्राइड व्हिस्की कुल 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब (हरियाणा प्रांत की) शराब बरामद कर आरोपी की विरुद्ध 34(1)(क), 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.. कार्यवाही मे सहा जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला,मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, निरंजन दड़सेना,आरक्षक गौरव स्वर्णकार, सिद्धार्थ श्रीवास्तव साथ रहे..